Crime

गजब: जादुई मोर पंख ठीक करने के दावा करने वाले करते थे ठगी, 9 चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: जिले की निघासन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने लखहा गांव से जादुई मोर पंखी से बीमारी ठीक करने के नाम पर एक उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली एक महिला से ठगी करने वाले 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने कथित जादुई मोर पँख, कथित जादुई गिलास, कथित जादुई चावल और नकली दवाएं तथा 2 अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस, छुरी, मोबाइल फोन सहित चालीस हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

दरअसल गिरफ्तार अभियुक्तों ने उत्तराखंड के जिला चमोली की रहने वाली एक महिला को जादुई मोर पँखी से किंडनी की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी की थी। यही नही ठगों ने महिला को झांसा देकर उसका मोबाइल फोन पर्स व अन्य सामान भी ले लिया था। पीड़ित महिला ने निघासन कोतवाली पहुंचकर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला की सूचना पर पुलिस ठगों की तलाश में लखहा गांव में पहुचकर मौके से नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

pnn24.in

Recent Posts

जीजा और नाबालिग साली को हुआ ऐसा इश्क कि मथुरा से भाग कर आये नोएडा और दोनों ने ज़हर खाकर दे दिया अपनी जान

ईदुल अमीन डेस्क: कहा जाता है ‘इश्क पर जोर नही है ये वो आतिश ग़ालिब,…

2 hours ago