Politics

रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी की तस्वीरो के साथ ‘सेल्फी बूथ’ बनाये जाने को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा ‘यह सरकार की आत्ममुग्ध प्रचार हेतु पैसे की खुलेआम बर्बादी है’

मो0 कुमेल

डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ ‘सेल्फी बूथ’ बनाए जाने को लेकर सरकार की तीखी आलोचना करते हुवे इसको पैसे की खुलेआम बर्बादी करार दिया है। उन्होंने इसको मोदी सरकार द्वारा आत्ममुग्ध प्रचार कहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह करदाताओं के पैसे की खुलेआम बर्बादी है। मुंबई के एक कार्यकर्ता के आरटीआई अनुरोध के जवाब में मध्य रेलवे ने उन स्टेशनों की सूची दी थी, जहां क्रमशः 1.25 लाख रुपये और 6.25 लाख रुपये की अनुमोदित लागत से अस्थायी और स्थायी सेल्फी बूथ बनाए गए। खरगे ने ट्विटर पर इस जवाब को साझा करते हुए  लिखा,’मोदी सरकार द्वारा आत्ममुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है! रेलवे स्टेशनों पर मोदी जी के 3डी सेल्फी पॉइंट बनाकर करदाताओं के पैसे की पूरी तरह से बर्बादी। इससे पहले, सशस्त्र बलों को मोदी जी के कट-आउट के साथ 822 ऐसे सेल्फी पॉइंट स्थापित करने का आदेश देकर हमारे बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक इस्तेमाल किया गया था।’

उन्होंने आगे जोड़ा, ‘मोदी सरकार ने राज्यों को सूखा और बाढ़ राहत नहीं दी है। विपक्ष शासित राज्यों की मनरेगा निधि भी लंबित है, लेकिन इसमें इन सस्ते चुनावी स्टंटों पर खुले हाथ से सार्वजनिक धन खर्च करने का दुस्साहस है!’ उल्लेखनीय है कि सितंबर में रेलवे बोर्ड ने 19 जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को स्टेशनों पर सेल्फी बूथ लगाने के लिए कहते हुए निर्देश दिया था कि इनमें केंद्र सरकार की स्किल इंडिया, उज्ज्वला योजना और चंद्रयान मिशन जैसी योजनाओं का जिक्र होना चाहिए।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

17 hours ago