International

मालदीव के राष्ट्रपति मोइज़्ज़ु ने कहा ‘10 मई के बाद मालदीव में कोई भी भारतीय सैनिक नहीं रहेगा, न तो सैन्य वर्दी में और न ही सादे कपड़ों में’

अनुराग पाण्डेय

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा है कि 10 मई के बाद उनके देश के अंदर कोई भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा, फिर वह सादे लिबास में ही क्यों ना हो। मुइज़्ज़ू का ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत की एक सिविलियन टीम बीते सप्ताह ही मालदीव पहुंची है। ये टीम मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों की जगह लेगी।

मालदीव के न्यूज़ पोर्टल ‘द एडिशन’ की ख़बर के अनुसार, मुइज़्ज़ू ने एक कार्यक्रम के दौरान उन अफ़वाहों पर टिप्पणी की जिसमें कहा जा रहा था कि भारत के सैनिक अब सादे कपड़ों में मालदीव में रहेंगे। मुइज़्ज़ू ने कहा, ‘ये लोग (भारतीय सेना) नहीं जा रहे हैं, ये लोग वर्दी के बदले सादे कपड़ों में आ रहे हैं। हमें इस तरह की बातों में नहीं उलझना चाहिए, जो हमारे मन में शंका पैदा करे और झूठ फैलाए।’

मोईज़्ज़ु ने कहा कि ‘10 मई के बाद मालदीव में कोई भी भारतीय सैनिक नहीं रहेगा। न तो सैन्य वर्दी में और न ही सादे कपड़ों में। भारतीय सेना किसी भी तरह के कपड़ों में इस देश के अंदर नहीं होगी। मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह रहा हूं।’  बीते महीने नई दिल्ली में दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय मुलाकात के बाद मालदीव के विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत 10 मई तक मालदीव में संचालित तीन एविएशन प्लेटफॉर्म से अपने सैनिकों को हटाकर आम लोगों को लाए। इस प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

10 hours ago