अयोध्या दलित युवती हत्याकांड: पुलिस का दावा शराब के नशे में हरि राम, विजय और दिग्विजय सिंह ने किया युवती की बेरहमी से हत्या

शफी उस्मानी
डेस्क: अयोध्या में 22 साल की दलित युवती की ‘हत्या’ के आरोप में 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने इन गिरफ़्तार आरोपियों के नाम हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह बताए हैं। आरोप है कि इन लोगों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। पुलिस ने बताया है कि गांव के ही एक स्कूल में हत्या करने के बाद युवती के शव को नाले में फेंक दिया गया था।
एसएसपी राज करण नय्यर ने मामले को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस आरोपियों के रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है। इस केस में पुलिस की 4 टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई थीं। शुरुआती जांच में तीनों आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है। उनसे पूछताछ और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी राज कारण ने बताया कि चार्जशीट तैयार करके आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से कठोरतम सज़ा दिलाने की कोशिश की जाएगी। एसपी सिटी के नेतृत्व गठित टीम ने अभी तक जो सबूत इक्ट्ठा किए हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर अधिकारी और फ़ॉरेंसिक की टीमें मौक़े पर पहुंची थीं। साइंटिफ़िक सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया घटनास्थल को देखने पर लगता है कि हत्या की घटना उस घटना स्थल पर नहीं हुई। पुलिस ने आशंका जताई कि घटना को कहीं और अंजाम देकर शव को वहां रखा गया है।
थाना कोतवाली अयोध्या के चौकी दर्शन नगर क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए #ayodhyapolice द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या की बाईट। pic.twitter.com/2wN5sZgfCI
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) February 3, 2025
बताते चले कि अयोध्या में लापता 22 साल की दलित युवती का निर्वस्त्र शव, उसके गांव के पास एक सुनसान नहर में मिला। युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया। परिवार वालों का दावा किया कि उसकी आंखें गायब थीं और शरीर पर गहरे घाव और फ्रैक्चर थे। युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी। दर्शन नगर स्टेशन पर इसे लेकर ख़बर दी गई। युवती की बहन ने बताया था कि रात में वो अपनी बहन के साथ सोई थी। सुबह जब वह उठी, तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी। हालांकि, पुलिस ने ‘आंखें गायब होने और शरीर पर गहरे घाव और फ्रैक्चर होने’ की बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।