स्वीडन में कुरआन जलाने वाले सलवान नज़ेम दोषी करार, दूसरे दोषी सलवान मोमिक की पिछले सप्ताह गोली मार कर हो चुकी है हत्या

आदिल अहमद
डेस्क स्वीडन में क़ुरान जलाने के मामले में सलवान नज़ेम नाम के एक शख़्स को देश की एक अदालत ने दोषी करार दिया। स्टॉकहोम जि़ला अदालत ने सलवान नज़ेम पर इसके अलावा जुर्माना भी लगाया। नज़ेम को साल 2023 में स्वीडन में कुरान जलाने वाली चार घटनाओं में हिस्सा लेने के लिए दोषी क़रार दिया गया।
पिछले सप्ताह कुरान जलाने के आरोप का सामना करने वाले एक और शख़्स सलवान मोमिका की स्टॉकहोम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 38 साल के सलवान मोमिका को स्टॉकहोम के एक नज़दीकी कस्बे में एक अपार्टमेंट में गोली मार दी गई।
मोमिका को उस वक्त गोली मारी गई जब वह टिक टॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे। स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के बाहर साल 2023 में मोमिका ने क़ुरान जला दी थी, इसके बाद कई जगह प्रदर्शन हुए थे।