मस्जिदों में अकीकत के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज,काली पट्टी बांधकर जताया वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन के खिलाफ विरोध

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड के संशोधन के विरोध में अलविदा की नमाज में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़कर वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन के खिलाफ विरोध जताने की अपील की गई थी। इसी को लेकर लखीमपुर खीरी जिले में भी सभी जगह अलविदा की नमाज के दौरान विभिन्न मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन के खिलाफ अपना अहतिजाज़ दर्ज कराया है।

पलिया शहर की मदीना मस्जिद रजा मस्जिद गौसिया मस्जिद नूरी मस्जिद जामा मस्जिद सहित शहर वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी मस्जिदों में लोग नमाज पढ़ने के लिए हाथों में काली पट्टी बांधकर आए। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, सीओ यादवेंद्र यादव, थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी सहित पुलिस बल तैनात रही।। नमाज से पहले पुलिस को मस्जिदों के सामने तैनात कर दिया गया। नमाज के बाद पुलिस वहां से हटाई गई। अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक हुई अलविदा की नमाज का समय 12:30 बजे से 2:00 बजे तक नमाज अदा की गई नमाज में मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की के लिए वह अमनोचैन की दुआ मांगी गई।










