गुजरात: अंधविश्वास की सभी हदे पार कर तांत्रिक ने मासूम बच्ची की अपने घर में बनी मंदिर में चढ़ाई बलि, बच्ची के छोटे भाई को ले जा रहा था पकड़ कर, ग्रामीणों ने तांत्रिक की दैहिक समीक्षा कर किया पुलिस के हवाले

यश कुमार
सूरत: इस आधुनिक जमाने में भी गुजरात के कई क्षेत्रों में अंधविश्वास कायम है। गुजरात के आदिवासी इलाकों में आज भी तांत्रिक जिसे बळवा और भुवा के नाम से जाना जाता हे उनके जरिए अंधश्रद्धा को लेकर तांत्रिक विधि की जाती है। इसक एक बड़ा उदाहरण देखने में आया है जब एक तांत्रिक के द्वारा 5 साल की मासूम बच्ची की बलि घर के अन्दर बनी मन्दिर पर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने तांत्रिक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार छोटाउदयपुर के बोड़ेली तहसील स्थित ग्राम पानेज में एक तांत्रिक ने तांत्रिक विधि के नाम पर 5 साल की मासूम बच्ची की बलि चढ़ा दी। घटना की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तांत्रिक बच्ची के घर के सामने ही रहता है। दोनों पड़ोसी हैं। बच्ची को मंदिर में लाकर कुल्हाड़ी से गला काटकर बलि चढाने के बाद तांत्रिक बच्ची के छोटे भाई की भी बलि चढ़ाने की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि शक होने पर पड़ोसन ने उसे रोका। इसके बाद अन्य ग्रामीण तांत्रिक के घर में जाकर देखा तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहां 5 साल की बच्ची की खून से लतपथ लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचीं पुलिस ने आरोपी तांत्रिक लालू तडवी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची के शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।











