मुहब्बत की नगरी आगरा में 6 साल के मासूम छात्र से रैगिंग के दौरान सीनियर ने ठुक कर चटवाया, मामले में प्रशासन ने लिए संज्ञान, आरोपी छात्र निलम्बित, प्रबंधन को भी मिली सख्त चेतावनी

शफी उस्मानी
आगरा। 6 साल के छात्र से थूक चटवाने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है। वहीं स्कूल बस में तैनात आया को भी हटा दिया गया है। घटना को लेकर एसीपी लोहामंडी ने स्कूल प्रधानाध्यापक और टीचर्स को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

यह मामला आगरा के नामी डीपीएस स्कूल से जुड़ा है। जिससे स्कूल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। मामला बीते 6 मार्च का है। जहां DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग का मामला सामने आया था। स्कूल पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगे थे। मासूम बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। जहां बच्चों से ‘जूते उठवाना, थूक चटवाना का काम कराए जाने की बात कही गई थी। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देने की भी बात सामने आई थी। इससे पीड़ित छात्र इतना डर गया था कि उसे बुखार आ गया था।










