ट्रंप ने कहा ‘ईरान परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करे अन्यथा सैन्य कार्यवाही को रहे तैयार’, ट्रंप के प्रस्ताव पर दो टुक में बोले खामनेई ‘ईरान धमकी देने वाले देश से बातचीत नहीं करता’

ईदुल अमीन

डेस्क: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप के उस पत्र का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की मांग की थी। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तेहरान को एक पत्र में चेतावनी दी थी कि अगर वह परमाणु समझौते के लिए बातचीत पर सहमत नहीं हुआ तो उसे सैन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Iran has no involvement in Hamas attack, but kisses the hands of those planning the attack: Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei

शनिवार को इसके जवाब में आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा कि ईरान “धमकाने वाली सरकारों” के साथ बातचीत नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक का कहना है कि उनकी सरकार ने हाल के वर्षों में अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ने से रोकने के लिए ईरान के साथ एक नया समझौता करना चाहते हैं।

शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान को बातचीत का मौका दिया है, नहीं तो उसके परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया जा सकता है। खामनेई का बयान एक ऐसे वक्त में आया है जब जल्द ही रूस-ईरान और चीन सैन्य अभ्यास करने वाले है। ऐसे में दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ने की उम्मीद भी राजनितिक जानकार लगा रहे है। दूसरी तरफ ट्रंप यूरोपीय देशो से भी टैरिफ को लेकर पंगा ले रहे है। ऐसे में ट्रंप के पत्र पर ईरान के सर्वोच्च नेता की प्रतिक्रिया मायने रखती है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *