मुंबई: वाचमैंन पर खतरनाक कुत्तो ने किया हमला, जब खुद को बचाने के लिए उसने उठाया अपनी छड़ी तो एक ‘डॉग लवर’ ने आकर किया गरीब वाचमैंन की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

आदिल अहमद
डेस्क: इन्सान कभी कभी अपनी मुहब्बत में इंसानियत को भूल जाता है। किसी जानवर से हमको लगाव है अथवा मुहब्बत है तो कम से कम इंसानों को उस जानवर से खतरा होने पर इंसानियत से भी मुहब्बत होना चाहिए। मगर इस मामले में उल्टा है। मुंबई के अंधेरी से एक वॉचमैन खुद को कुत्तों से बचाने की कोशिश करता है तभी अचानक एक डॉग लवर आता है और उसकी पिटाई करने लगता है।

@MumbaiPolice @mybmc @mybmcWardKE @CMOMaharashtra watchman assaulted and beaten up by dog owner when attacked by dogs and pushed and thrown to the ground this is happening in vastu Riddhi pump house Andheri East Mumbai pic.twitter.com/yxbKaqNsnm
— Advocate Anil DSouza (@AnilDesouza) March 6, 2025
यह मामला अंधेरी ईस्ट, मुंबई के वास्तु रिद्धि पंप हाउस का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो बुधवार, 5 मार्च की देर रात करीब साढ़े 11 बजे का है। वीडियो में एक वॉचमैन हाथ में एक लंबी छड़ी लिए खड़ा दिखाई देता है। तभी अचानक गली के कुत्तों का एक झुंड भौंकते हुए उस पर हमला कर देता है। बचाव में वॉचमैन अपनी छड़ी कुत्तों की ओर लहराता है।
@MumbaiPolice @mybmc @mybmcWardKE @CMOMaharashtra watchman bleeding after dog bites. Plus he was assaulted and beaten up by dog owner when attacked by dogs and pushed and thrown to the ground this is happening in vastu Riddhi pump house Andheri East Mumbai pic.twitter.com/LoyIVv15se
— Advocate Anil DSouza (@AnilDesouza) March 6, 2025
इसी दौरान एक युवक तेजी से दौड़ते हुए आता है और उसे थप्पड़ों से मारने लगता है। वॉचमैन उसे समझाने की कोशिश करता है, लेकिन युवक उसे पीटना जारी रखता है और उसे जमीन पर गिरा देता है। हमले के दौरान कुछ कुत्ते वॉचमैन को काट लेते हैं। इसके बाद सोसायटी के अन्य लोग आकर कुत्तों को भगाते हैं। बताया जा रहा है कि युवक से पिटाई के साथ साथ कुत्तो के काटने से नाईट वाच मैंन घायल हो गया है।











