मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल ने किया मस्जिद बीबी रज़िया में रोज़ा इफ्तार की दावत, जुटे रोजदार, हुई दुआख्वानी
शफी उस्मानी
वाराणसी: वाराणसी के चौक स्थित कदीमी मस्जिद बीबी रज़िया में मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल (राबेता कमेटी), ने आज मंगलवार को रोज़ा इफ़्तार की दावत का इंतज़ाम किया। इस दावत-ए-आम में हज़ारों की ताय्दात में रोज़ेदार समेत शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
मग़रिब की अज़ान होने पर रोज़ेदारों ने रोज़ा इफ्तार किया। मग़रिब की नमाज़ मौलाना अज़ीजुल्ला क़ादरी की इमामत में अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन और तरक़्क़ी के लिए दुआख़्वानी हुई। इस दरमियान इंतज़ामकारो ने रोजदारो और आवाम के लिए खानी पीने के मुकम्मल इंतज़ाम कर रखे थे। जिसकी सभी आम-ओ-ख़ास ने जमकर तारीफ किया।
इस मौके पर मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल के ट्रस्टी मौलाना ग़ुलाम नबी साहब, सेक्रेटरी अमीनुद्दीन सिद्दीक़ी, राबेता कमेटी के अध्यक्ष मुनाज़िर हुसैन मंजू, उपाध्यक्ष शाहिद परवेज़ व सैय्यद नईम, सेक्रेटरी शमसुद्दीन, राजू, दालमंडी व्यापार मंडल के सेक्रेटरी मो० शहनवाज़ उर्फ़ शानू, राबेता कमेटी के ज़ुल्फ़िकार ज़ैदी, अब्दुल माजिद, दिलशाद अहमद डिल्लु, मस्जिद बीबी रज़िया के मुतवल्ली मो० सैफ़ मिर्ज़ा, फ़ादर आनंद, किशन दीक्षित, संजीव, राघवेंद्र चौबे, आबिद शेख, फसाहत हुसैन बाबू, अतहर जमाल लारी समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। एस० मुनाज़िर हुसैन मंजू ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।
हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale
पापा हैं तो होइए जायेगा..