होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ने पर बोले संभल के सांसद बर्क ‘कई बार ऐसा हुआ है, दोनों ने अपने त्यौहार मनाये, अफ़सोस ये है कि इस बार ये मुद्दा नागरिक ने नहीं बल्कि एक अधिकारी ने उछाला है’

ईदुल अमीन
डेस्क: उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ से जुड़े बयान पर संभल के सांसद ज़िया उर्र रहमान बर्क़ ने बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसा हुआ है कि दोनों दिन (होली और जुमे की नमाज़) एक साथ पड़े है। चाहे वह सरकार बीजेपी की रही हो या बीजेपी की नहीं रही हो। दोनों समुदायों ने अपने त्योहार मनाए हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘संभल के अंदर किसी भी तरह से किसी दूसरे धार्मिक स्थल पर और किसी व्यक्ति की जगह पर किसी प्रकार कोई कब्जा नहीं किया गया है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी को कौन इस प्रकार की गलत जानकारी दे रहा है और वो उनकी बात पर भरोसा कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि संभल पहले भी अति संवेदनशील की श्रेणी में रहा है, लेकिन वहां 30 साल से कोई दंगा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ‘राजनीति से हटकर हमें अब यकीनन इस चीज पर फोकस करना पड़ेगा, किस प्रकार से हम अपने देश और प्रदेश की तरक्की करें और यह तभी संभव है जब सारे धर्म के लोग मिलकर रहेंगे।’ इससे पहले, होली और रमज़ान को लेकर संभल में हुई शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, ‘होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले।’
हालांकि पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था। सीएम योगी ने कहा है, ‘देखिए होली के अवसर पर मुझे लगता है कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज़ हर शुक्रवार के दिन होती है। होली वर्ष में एक बार होती है। तो यही कहा गया… प्यार से समझाया गया।’










