लो हो गया हप्पी बर्थ डे: पार्टी में डीजे की धुन पर ‘धिनका चिका’ की जगह हुआ ‘ले ढिशुम-दे ढिशुम’, इस ढिशुम-ढिशुम में दो महिलाओं सहित तीन गंभीर रूप से हुवे घायल

सबा अंसारी
डेस्क: रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मदरसा पुरूवा मजरे जलालपुर धई गांव में बीती रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दो महिलाएं और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है, जहां रामादेवी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। रामादेवी की हालत गंभीर होने के कारण उनकी स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस संबंध में गदागंज थाना प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की पुष्टि हुई है। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।










