वाराणसी: बड़ागाँव थाना क्षेत्र के अहरक में सर्राफा कारोबारी पिता पुत्र को दूकान में गोली मार बेख़ौफ़ बदमाशो ने किया लूट, जांच में जुटी पुलिस

ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक ने सर्राफा कारोबारी के दूकान में घुस कर बदमाशो ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुवे सर्राफा कारोबारी और उसके बेटे को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया है कि बदमाशो द्वारा नगद सहित चांदी के सामान लुट लिए जाने की प्रारंभिक जानकारी मिल रही है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनो बदमाश जो एक ही बाइक से आये थे अपनी बाइक से फरार हो गये।

मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार इस दरमियान बदमाशो ने दूकान से चांदी के जेवरात और 22 हज़ार रूपये नगद लुटे और फरार हो गये। स्थानीय नागरिको के द्वारा बदमाशो की गोली से घायल सियाराम और विकास को अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की संख्या तीन बताया जा रहा है जो एक ही बाइक से आये थे।

घटना के सम्बन्ध में अभी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारिक बयान नहीं आया है। बयान आने के बाद खबर को अपडेट किया जायेगा।











