हापुड़: भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, किसान की प्लाटिंग पर जबरन कब्ज़ा करने का लगा आरोप

ईदुल अमीन
डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर और जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया ने अपने गुर्गों के साथ किसान की प्लॉटिंग पर जबरन कब्जा करने के इरादे से पहुंचकर खुलेआम फायरिंग की।

हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद भी पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह घटना सियासी रंग भी पकड़ रही है।










