मध्य प्रदेश: अजब गुरु जी का गजब कारनामा, जिन बच्चो के हाथो में किताब थमा कर पढने के लिए करना चाहिए प्रेरित, उन्ही नन्हे हाथो में थमा दिया दारु का गिलास…!
विक्की खान
डेस्क: कटनी में शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह छात्रों के साथ शराब पीने और उन्हें शराब पीने के लिए प्रेरित करते दिखाई दिया। जैसे ही यह वीडियो प्रशासन तक पहुंचा, कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने बिना देरी किए मामले का संज्ञान लिया और शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बच्चों की मासूमियत को जहर पिलाने वाले इस कृत्य ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैला दी है। प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि शिक्षा के मंदिरों में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। फिलहाल इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और शिक्षक पर आगे और भी कठोर कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। भरोसे के इन पहरेदारों की ऐसी करतूतें न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डालती हैं, बल्कि समाज की नींव को भी कमजोर करती हैं।
जिस शिक्षक के कंधों पर नन्हें भविष्य संवारने की जिम्मेदारी थी, वही जब मासूमों को गुमराही के रास्ते पर ले जाने लगे, तो समाज का हिल जाना लाजमी है। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से आई यह घटना पूरे प्रदेश को शर्मसार कर गई। सरकारी स्कूल का शिक्षक बच्चों के साथ बैठकर शराब पीते और उन्हें भी शराब पीने के लिए उकसाते नजर आ रहे गुरु जी ने पुरे गुरु शिष्य परंपरा को ही शर्मसार कर दिया है। मासूम बच्चों के हाथों में किताबों की बजाय शराब के गिलास देखना हर किसी के दिल को चीर गया है।
हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale
पापा हैं तो होइए जायेगा..