मध्य प्रदेश: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गर्भवती होने पर पीडिता की माँ ने खिलाया गर्भपात की दवा, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में खुला दुष्कर्म का राज़, पुलिस ने ‘जीरो ऍफ़आईआर’ दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मो0 कुमेल
डेस्क: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के गर्भवती होने पर उसकी मां ने अबॉर्शन की दवा दे दी। पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। इस पूरे मामले में बच्ची की मां को भी आरोपी बनाया गया है।

बच्ची की हालत लगातार बिगड़ते जा रही थी। जिसे देखते हुए जिला हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक लता लक्ष्मी ने नाबालिक का गर्भपात कराया। फिलहाल पीड़िता की हालत स्थिर है, डाक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया। नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जीरो पर कायमी की गई है। इस पूरे मामले में दो आरोपी बनाए गए है, जिसमें नाबालिग की मां भी शामिल है।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुवे बताया है कि पिछले एक साल से आरोपी परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं वह जान से मारने की धमकी भी देता है। रविवार की सुबह घर के बाहर कुंदी लगाकर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बैठा था। आरोपी ने कहा कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो मार डालूंगा, सभी की हत्या कर दूंगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।











