देखे वायरल वीडियो और पुलिस का बयान: नाम पूछा और गुलफाम को गोली मार किया हत्या, वीडियो वायरल कर कहा ‘गौरक्षा दल के है, 2600 मुसलमानों को मारेगे’, पुलिस ने कहा ‘परिजनों और चश्मदीदो ने ऐसा कुछ नहीं बताया’

आफताब फारुकी

डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दक्षिणपंथी संगठनों के लोग मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और भारत समेत पूरी दुनिया में मुसलमानों के नरसंहार की बात कर रहे हैं। कई अलग अलग घटनाये इस तरीके की सामने भी आना शुरू हो गई है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक खुद को गौरक्षा दल का सदस्य बताते हुवे एक मुसलमान का क़त्ल करने का दावा कर रहा है। हालांकि आगरा पुलिस ने वीडियो के सम्बन्ध में कहा है कि घटना के चश्मदीदो द्वारा ऐसा कोई दावा नही किया गया है और न ही मृतकों के परिजनों द्वारा बताया गया है।

वैसे कल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमे कुछ लोग एक मुस्लिम युवक को पीटते हुवे दिखाई दे रहे है। यह वीडियो हरियाणा का बताया गया है जिसमें कुछ लोग एक मुस्लिम शख्स की पिटाई कर रहे थे, मगर इन सबमें सबसे भयावाह और हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। आगरा जिले का रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि वह ‘क्षत्रिय गौ रक्षा दल’ का सदस्य है और आगरा में दो मुसलमानों की हत्या कर दी है। साथ ही उसने वीडिया में दावा किया है कि पहलगाम में मारे गए 26 लोगों का बदला लेगा और 2600 मुसलमानों को मारेगा।

वीडियो में दो लोग दिख रहे हैं, जिनके पास खूंखार हथियार और असलहा भी है। वीडियो के आखिर में दोनों ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर Madan Mohan Soni (आगरा वासी) ने लिखा, आगरा में 3 लोगों ने गुलफाम से पहले उसका नाम पूछा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही गुलफाम सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसका साथी उसे बचाने दौड़ा तो हमलावरों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। मर्डर की जिम्मेदारी आगरा में गौ रक्षक बताने वाले ने वीडियो जारी करके ली है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बसई चौकी इलाके में एक नॉनवेज शॉप पर काम करने वाले युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय शॉप पर मौजूद एक और युवक को भी गोली छूते हुए निकल गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। इस पूरे मामले को लेकर आगरा की पुलिस ने एक बयान जारी की है। एक्स यूजर को रिप्लाई करते हुए आगरा पुलिस ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि क्षत्रिय गौ रक्षा दल नाम का कोई संगठन आगरा में कार्यरत नहीं है, इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। घटना के समय मृतक के जो तीन साथी वहां मौजूद थे उनके द्वारा कोई भी ऐसी बात परिजनों और पुलिस टीम को नहीं बताई गई है।

आगरा पुलिस ने आगे लिखा, ‘अतः आप ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम अथवा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसी कोई खबर प्रसारित न करें जो असत्य हो। पुलिस की टीमें छानबीन कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफीना करा दिया गया है, अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की कई टीमें लगाई गई है, शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *