भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर टिप्पणी को लेकर गिरफ़्तार किए गए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, जेएनयूटीए ने किया गिरफ़्तारी की निंदा

मो0 कुमेल
डेस्क: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर टिप्पणी को लेकर गिरफ़्तार किए गए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने आज मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के सामने प्रोफ़ेसर अली ख़ान की याचिका तुरंत लिस्ट करने की अपील की। वही जेएनयूटीए ने इस गिरफ़्तारी की निंदा किया है। साथ ही हरियाणा राज्य महिला आयोग की तरफ से जारी नोटिस पर कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया है।

उन्होंने कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से प्रेस ब्रीफ़िंग कराने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था। हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने स्थानीय निवासी योगेश की शिकायत के आधार पर उन्हें रविवार को गिरफ़्तार किया। वही जवाहरलाल नेहरू टीचर्स एसोसिएशन (जेएनयूटीए) ने अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी पर नाराज़गी जताई है। जेएनयूटीए की ओर से इस मामले पर एक बयान जारी किया गया है। बयान में अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी को ‘अनुचित’ बताया गया है।











