बांदा: मौसेरी बहन के इश्क में मुब्तेला था हरिशंकर, लड़की ने किया शादी से इंकार तो आग बगुला होकर काट दिया युवती का गला

जीशान अली
बांदा: बांदा जनपद में एक सिरफिरे आशिक की काली करतूत सामने आई है। घटना में एक युवक ने अपनी मौसरी बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर सिर्फ इस लिए हत्या कर दिया कि युवती जो रिश्ते में उसकी मौसेरी बहन लगती थी से युवक को इश्क हो गया था। मगर युवती ने शादी से इंकार कर दिया। जिससे बौखला कर युवक ने कुल्हाड़ी से युवती की गर्दन काटकर हत्या कर दिया।
पुलिस ने आरोपी हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया है और आला-ए-क़त्ल वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टिकामऊ गांव की है। जहां हरिशंकर को अपनी मौसेरी बहन प्रियंका से मुहब्बत हो गई थी और वह अक्सर उससे मिलने आता था. आरोपी का दावा है कि उसका मसौरी बहन प्रियंका के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। युवक अक्सर मिलने के लिए उसके घर आय़ा करता था।
हरिशंकर उसने कई दफा उस पर शादी का दबाव बनाया। लेकिन लड़की ने बदनामी के डर से हर बार उससे शादी करने से इंकार किया। घटना के दिन भी आरोपी लड़की से मिलने के लिए आय़ा था। उस दिन भी आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कही। हरदम की तरह लड़की ने फिर से शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवक गुस्से में आ गया और पास में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपनी प्रेमिका के गले में 3 बार हमला किया। जिससे युवती की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।