बरेली: लड़की भगाने के आरोपी सलमान द्वारा कथित पुलिस उत्पीडन से तंग आकर ख़ुदकुशी प्रकरण में परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, सवाल ये है कि ‘क्या मिलेगा सलमान की आत्मा को इन्साफ?’

एच0 भाटिया
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित रूप से पुलिस की मार से आहत होकर सलमान नामक युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक पर पर लड़की भगा ले जाने का आरोप था। अब उसके परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। उसे चार दिन तक वहां रखा और पूछताछ के नाम पर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने उसे छोड़ा तो वह घर पहुंचा। उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
मामले की जानकारी होने के बाद वैसे तो पुलिस विभाग में हडकंप मच गया और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलास है यह जानकारी निकल कर अभी सामने नहीं आई है। मगर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि सलमान को लगातार चार दिन तक थाने में रखा गया और उसे थर्ड डिग्री दी गई। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। पूछताछ के दौरान पुलिस ने ना सिर्फ उसे मारा, बल्कि धमकाया भी कि उसे जेल भेज दिया जाएगा। इससे डरा-सहमा सलमान मानसिक रूप से टूट गया।जब पुलिस ने सलमान को थाने से छोड़ा तो वह सीधे अपने घर पहुंचा।
मामला बरेली जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का है। मृतक सलामन के परिजनों ने का आरोप है कि वह बहुत डरा हुआ था और किसी से कुछ बोले बिना कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद परिजनों ने देखा कि सलमान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन, शरीर पर पिटाई के निशान सब कुछ कह रहे थे। मृतक के भाई मुमताज का आरोप है कि सलमान निर्दोष था। उसने कोई लड़की नहीं भगाई थी, फिर भी पुलिस ने बिना सबूत उसे थाने में रखकर टॉर्चर किया। मुमताज ने कहा कि ये आत्महत्या नहीं, पुलिस की वजह से हुई हत्या है। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि। अभी तक किसी पुलिसकर्मी पर केस दर्ज नहीं हुआ है। सलमान के परिवार वाले और गांव के लोग पुलिस की कार्रवाई से बेहद आहत हैं। उनका कहना है कि जिस पर आरोप है, अगर वह दोषी है तो उसे कोर्ट में पेश किया जाए। लेकिन, थाने में मार-मार कर जान ले लेना कहां का इंसाफ है? उन्होंने डीएम और एसएसपी से मांग की है कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। सलमान की मौत ने पुलिसिया जांच और थाने में होने वाले टॉर्चर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि परिवार को इंसाफ मिलता है या नहीं।
मगर इस पुरे मामले में सवाल ये है कि आखिर सलमान की मौत का इन्साफ हो भी पायेगा या नही। अगर परिजनों के आरोपों को आधार माने तो सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर जब किसी लड़की के भगा ले जाने का सलमान के ऊपर आरोप था तो फिर सलमान कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ गया और लड़की नहीं मिली? एक सूझ बुझ वाले का सवाल तो यही होगा ही। दूसरा बड़ा सवाल ये है कि अगर मृतक के परिजनों का आरोप सही है तो पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करेगा कौन? इस मामले में जांच भी खुद पुलिस ही करेगी तो क्या सलमान की मौत का इन्साफ उसको मिल पायेगा ?