पाकिस्तान की कायराना हरकत: गुरुद्वारा में अरदास कर रहे लोगो पर किया गोलीबारी, एक महिला सहित 4 की मौत, पाकिस्तानी गोलीबारी में कुल 15 नागरिको की मौत, 43 घायल
आदिल अहमद
डेस्क: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक गुरुद्वारा साहिब पर हमला किया है। इस हमले में अमरीक सिंह (गुरुद्वारे में रागी भाई) सहित अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर मारे गए हैं। भारतीय सेना ने कहा है कि मंगलवार रात से पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में 15 नागरिक मारे गए हैं और 43 घायल हुए हैं। इसमें कहा गया है कि गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार में नागरिक इलाके़ प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने लिखा, ‘जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है। आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह ग़लत है। हम मृतकों के परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं’ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पुंछ के पवित्र गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा साहिब पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए कायरतापूर्ण हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। भाई अमरीक सिंह जी, भाई अमरजीत सिंह जी और भाई रणजीत सिंह जी की शहादत एक दुखद क्षति है। भारत ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेगा।’










