छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 22 माओवादी ढेर
ईदुल अमीन
डेस्क: छत्तीसगढ़ में चल रहे माओवादी अभियान में बुधवार को पुलिस ने 22 माओवादियों को मारने का दावा किया है। बस्तर में पदस्थ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अंतर्राज्यीय सीमा में कर्रेगुट्टालू नामक पहाड़ी और आस पास के जंगलों में केंद्रित ऑपरेशन संकल्प के तहत अब तक 26 नक्सली मारे जा चुके हैं। ये ऑपरेशन 21 अप्रैल से जारी है।’

केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों का ऐसा आकलन है कि कर्रेगुट्टालू की पहाड़ियों, घाटियों और गुफाओं में बड़ी संख्या में माओवादी छिपे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर कर्रेगुट्टालू में चल रहे ऑपरेशन को सुरक्षाबलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ एक “निर्णायक” ऑपरेशन बताया जा रहा है। इस ऑपरेशन की योजना माओवादियों के सबसे प्रभावशाली गुटों जैसे बटालियन नंबर 1, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और तेलंगाना राज्य समिति के शीर्ष कैडरों की मौजूदगी के ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर बनाई गई थी।











