भारत में चुनाव प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए चुनाव आयोग ने उठाये तीन कदम

आदिल अहमद
डेस्क: भारत में चुनाव प्रक्रिया को और बेहतर करने के लिए चुनाव आयोग ने तीन नए कदम उठाए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू और डॉक्टर विवेक जोशी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसमें शब्दों का आकार बड़ा रहेगा जिससे मतदान केंद्र और अन्य ज़रूरी जानकारी आसानी से मिल जाए। मतदाताओं का सत्यापन और पंजीकरण अभियान के दौरान बीएलओ को फोटो पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वो घर-घर जाकर पूरे अधिकार के साथ काम कर सकें और मतदाता भी सहज रहें।










