पाकिस्तान को भारत की ख़ुफ़िया जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

मो0 कुमेल
डेस्क: हरियाणा की फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से मशहूर, ज्योति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने भारत की संवेदनशील जानकारी डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तान भेजी। हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड निवासी और यूट्यूब व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि ज्योति ने मई की शुरुआत में दिल्ली में दानिश से मुलाकात भी की थी। पुलिस ने ज्योति के मोबाइल डिवाइस, लैपटॉप, क्लाउड डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और ईमेल गतिविधियों की गहन फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं। ज्योति मल्होत्रा लाखों सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर हैं। वे खुद को ‘हरियाणवी ‘पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ बताती थीं।
लेकिन पुलिस के अनुसार, उनके ट्रैवल ब्लॉग और डिजिटल एक्टिविटी की आड़ में वह भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान भेजती रहीं। पुलिस ने उन्हें तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लैटफॉर्म्स पर पाक एजेंट्स से संपर्क में थीं। पुलिस का कहना है कि ज्योति को एक फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संपर्क किया गया था। वह धीरे-धीरे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में फंस गईं। बदले में उन्हें महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल भुगतान और पेड ट्रैवल्स ऑफर किये गए।
ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात नामी पाकिस्तानी गुर्गों से हुई। उन्होंने संदेह से बचने के लिए ‘जट्ट रंधावा’ जैसे अलग नामों से उनके नंबरों को सेव किया। इसके बाद वह एक खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा पर भी करने गईं, जिससे पता चलता है कि वह उनका महज संपर्क ही नहीं, बल्कि इसमें गहरी संलिप्तता थी। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने खुलासा किया कि मल्होत्रा हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं।
पुलिस का दावा है कि जासूसी, संवेदनशील जानकारी प्रसारित करने और पाकिस्तानी संचालकों को रसद और वित्तीय सहायता पहुंचाने में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के तहत खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश करते हुए, ज्योति पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का भी आरोप लगा है। ज्योति मल्होत्रा विश्व के कई देशों में ट्रैवल कर चुकी थी। बताया जाता है कि वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी। उनके इंस्टग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसमें यू-ट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टग्राम पर 1.33 लाख, फेसबुक पर 3.21 लाख फालोअर्स हैं।
ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उनके कबूलनामे और गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और अब उनका मामला आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा के पास है।










