हरिद्वार में कथित गौतस्करी के आरोप में गौशाला चलाने वाले विष्णु की बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया बीच सड़क बर्बर पिटाई, वायरल वीडियो सवाल उठाता है कि ‘गौतस्करी अगर अपराध है तो ये सड़क पर जो किया वह अपराध नहीं है क्या ?’

तारिक आज़मी
डेस्क: हरिद्वार के बहादराबाद जिले में छोटा हाथी से तीन गौवंश ले जा रहे एक युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बीच सड़क पर पिटाई कर दिया। पिटाई के बाद बजरंग दल के प्रमुख पराजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा करके वाहन को सीज कर दिया है। वही इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी खुद की गौशाला चलाता है।

एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोवंश को गोशाला में भेज दिया है। पकड़ा गया वाहन सीज कर दिया गया है। वही अब सोशल मीडिया पर जब इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस की कार्यशैली पर ही गंभीर सवाल उठने शुरू हो गये। लोगो का कहना है कि अगर गौतस्कारी अपराध है तो सड़क पर इस प्रकार से किसी की बर्बर पिटाई भी उतना ही गंभीर अपराध है। फिर पुलिस ने बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं किया।
Bajrang Dal 'activists' beat up Vishnu Sharma on the charges of cow smuggling. Haridwar Police have registered an FIR and arrested Vishnu Sharma.
Is Cow transfer illegal? Is assaulting legal? Why are these goons not arrested?pic.twitter.com/AMvxSCDThz— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 24, 2025
फिलहाल पुलिस मामले में जांच करने की बात कर रही है। मगर एक बात तो वायरल होता हुआ वीडियो साफ़ साफ़ बता रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानून खुद हाथ में लेकर फैसला खुद सड़क पर कर दिया। यह पुलिस जांच का हिस्सा हो सकता है कि गौशाला चलाने वाला विष्णु गौतस्करी कर रहा था कि नहीं, मगर उसके साथ मारपीट करने वालो को किसने यह अधिकार दे डाला कि खुद ही इन्साफ करने लग जाए। ऐसे में तो फिर सडको पर ही इन्साफ होने लगेगा और अदालतों तथा पुलिस की ज़रूरत नहीं होगी।











