अलीगढ: मांस लेकर जा रही गाडी को रोक किया तोड़फोड़, लगाया आग, गाड़ी में सवार 4 युवको की बेरहमी से पिटाई, घायलो का दावा ‘फैक्ट्री से रोज़मर्रा की तरह भैसे के मांस सप्लाई पर निकली थी गाडी’ देखे विचलित कर देने वाला वीडियो

तारिक खान
डेस्क: अलीगढ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अलहदादपुर के निकट शनिवार सुबह गोकशी और गोतस्करी का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने पशुओं के मांस से भरी एक गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी के अंदर पशुओं का मांस होने पर आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में सवार चार लोगों की बर्बर पिटाई किया। सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इस बर्बरता के दरमियाना मौके पर पुलिस मौजूद रही।

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों द्वारा रोके गए ट्रक में सवार चार लोगों के साथ मारपीट की गई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले भी इसी तरह की सूचना मिली थी, तब डॉक्टर की जांच में मांस भैंस का पाया गया था और ट्रक चालक के पास सभी जरूरी कागजात भी मौजूद थे, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था।
Warning: Disturbing video, violence
In UP's Aligarh, four men transporting meat in a container were accosted and brutally assaulted by a mob in Harduaganj area area. All four were stripped partially naked and assaulted by the mob in the middle of a busy road with police present… pic.twitter.com/rvVXCxrAyk
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 24, 2025
उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इस दरमियान घायलों के परिजनों का कहना है कि रोजाना की तरह मीट की फैक्ट्री से मांस को सप्लाई किया जा रहा था। इसका रिकॉर्ड मीट फैक्ट्री में भी है और हमारे पास भी स्लिप थी। परिजनों ने बताया कि मौके पर स्लिप छीन ली गई, जिसकी डुप्लीकेट कॉपी फैक्ट्री से निकलवाई जा रही है। अस्पताल में घायलों के साथ पुलिस तैनात कर दी गई है।
इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि 4 लोगो को अर्धनग्न करके उन्हें भीड़ बेरहमी से पीट रही है। वायरल होते वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस वक्त यह बर्बरता बरती जा रही थी, उस वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई पहल करके मार खा रहे लोगो को नहीं बचाया। आरोपियों के परिजनों का दावा है कि फैक्ट्री की रसीद इनके द्वारा छीन लिया गया है। मांस रोज़ की तरह फैक्ट्री से सप्लाई पर निकला था और यह भैसे का मांस है।










