पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शाहीन मिसाइल के इस्तेमाल पर कहा ‘भारतीय मीडिया झूठे दावे कर रही है’

आदिल अहमद
डेस्क: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के ख़िलाफ़ सैन्य संघर्ष में शाहीन मिसाइल के इस्तेमाल को लेकर भारतीय मीडिया के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें निराधार बताया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया के कुछ हिस्सों में प्रसारित उन ‘निराधार’ आरोपों को दृढ़ता से ख़ारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने अपने अभियान के दौरान शाहीन मिसाइल का उपयोग किया।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल ने इस मुद्दे पर अब तक कोई स्पष्टीकरण या खंडन जारी नहीं किया है। बयान में कहा गया है कि भारत के ख़िलाफ़ संघर्ष में पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं ने अत्याधुनिक निर्देशित लंबी दूरी की “फतह सीरीज” मिसाइलें (एफ1 और एफ2), अत्याधुनिक गोला-बारूद, उच्च क्षमता वाले लंबी दूरी के “लॉइटरिंग किलर ड्रोन” और सटीक लंबी दूरी की तोपों का इस्तेमाल किया।











