प्रशांत किशोर ने तंज़ कसते हुवे पीएम मोदी से पूछा ‘बिहार चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा?’

अनिल कुमार
पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ‘अगर नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं तो ये बात सिर्फ़ दो ही व्यक्ति को कहना चाहिए, या तो मोदी जी या अमित शाह जी, क्योंकि सभी जानते हैं कि किसी तीसरे के कहने का कोई महत्व नहीं है।’

जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने आगे कहा, ‘बिहार की जनता जानना चाहती है कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा।’ बताते चले कि पीएम नरेंद् मोदी आज बिहार में एक रोड शो करेंगे। यह रोड शो बिहार में आने वाले चुनावो के मद्देनज़र देखा जा रहा है। वही विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन पर हमलावर है।











