अहमदाबाद विमान दुर्घटना: देश की सबसे बड़ी विमान दुर्घटना, देखे मौके की भयावाह 13 तस्वीरे और विमान के आखिरी लम्हे का वायरल हुआ वीडियो

तारिक खान

डेस्क: अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 204 लोगों की मौत गई है। विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने 204 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘कुछ सर्वाइवर हो सकते हैं लेकिन अभी तक हमें 204 लोगों के शव बरामद हुए हैं।’ मलिक ने कहा कि 41 लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित की है। एयर इंडिया और इसकी पैरेंट कंपनी टाटा ग्रुप ने बयान जारी कर हादसे की जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं स्तब्ध हूं। डिजास्टर रेस्पांस बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।’

बीजे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इमरजेंसी वॉर्ड में मौजूद डॉक्टर मोहित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, कई घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर मोहित के मुताबिक़ विमान मेडिकल छात्रों के मैस पर गिरा और जिस समय ये हादसा हुआ उस समय छात्र लंच कर रहे थे।

डॉक्टर मोहित के मुताबिक़ हादसे में कई मेडिकल छात्र भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है। अधिकतर घायल जले हुए हैं, कुछ को गंभीर चोटे भी आई हैं। एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दुख जताया है। उनका बयान टाटा ग्रुप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। एयर इंडिया टाटा ग्रुप की कंपनी है।

एन चंद्रशेखरन के बयान के अनुसार, बहुत दुख के साथ मैं ये पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 आज हादसे का शिकार हुई है। इस भयावह हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता सभी प्रभावितों और उनके परिवारों को सहायता देने पर है।’

उन्होंने कहा ‘हम मौके पर मौजूद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की मदद करने और हादसे के प्रभावितों के लिए ज़रूरी मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमें और पुख़्ता जानकारी मिलने पर और अपडेट साझा किए जाएंगे। एक इमरजेंसी सेंटर एक्टिवेट किया जा चुका है और जिन परिवारों को सूचना चाहिए, उनके लिए सपोर्ट टीमें भी बनाई गई हैं।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *