इसराइल का ईरान पर बड़ा हमला, ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड चीफ़ हुसैन सलामी की हमले में मौत, जनरल वाहिदी बने नए कमांडर-इन-चीफ, ईरान ने दागे इसराइल पर 100 से अधिक ड्रोन, बोले खामनेई ‘इसराइल को इसकी सजा मिलेगी’

तारिक खान
डेस्क: इसराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने इसकी पुष्टि की है। जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए इसराइल में आपातकाल भी लागू कर दिया गया है। वही इसराइल के हमले में आईआरजी प्रमुख चीफ हुसैनी सलामी की मौत हो गई है। जिसके बाद ईरान ने जनरल वाहिदी को नया चीफ बनाया है। वही ईरान ने जवाबी कार्यवाही में इसराइल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे है।


उन्होंने कहा है कि इसराइल ने हमले में ‘ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के मुख्य केंद्र पर हमला किया है।’ उन्होंने बताया यह हमला ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 225 किलोमीटर दक्षिण में ईरानी शहर नातांज़ में स्थित ईरान के मुख्य संवर्धन केंद्र पर किया गया है। ईरान ने अप्रैल 2021 में इसी केंद्र पर साइबर हमले के लिए इसराइल को दोषी बताया था। उन्होंने कहा कि इसराइल ने ‘ईरानी बम पर काम कर रहे’ वैज्ञानिकों को निशाना बनाया था। नेतन्याहू ने कहा, ‘ये हमले उतने दिनों तक जारी रहेंगे, जितने दिनों तक ज़रूरत होगी। कुछ समय पहले इसराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया है, जो इसराइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने के लिए एक टारगेटड सैन्य अभियान है।’

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने परमाणु कार्यक्रम वार्ता पर ‘नेतृत्व’ के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद दिया। नेतन्याहू ने कहा, ‘उन्होंने बार-बार स्पष्ट किया है कि ईरान परमाणु संवर्धन कार्यक्रम नहीं चला सकता।’ वही डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें ‘संघर्ष से बचने’ की उम्मीद है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि वॉशिंगटन इन हमलों में शामिल नहीं है।

2010 में तेहरान की एक सड़क पर फिरेदून अब्बासी का हत्या का प्रयास किया गया था। इसमें वह बच गए थे। इसराइल ने कहा है कि उसने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों से जुड़े ठिकानों और अन्य सैन्य ठिकानों पर लक्षित हमले किए हैं। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि नतांज परमाणु संयंत्र में नया विस्फोट हुआ है। यह परमाणु केंद्र तेहरान से लगभग 225 किमी दक्षिण में स्थित है। इसराइल के ईरान हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान जारी करते हुवे कहा है कि ‘आज रात, इसराइल ने ईरान के खिलाफ़ एकतरफ़ा कार्रवाई की। हम ईरान के ख़िलाफ़ हमलों में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है।’
उन्होंने बताया, ‘ इसराइल ने हमें बताया कि यह कार्रवाई उनकी आत्मरक्षा के लिए ज़रूरी थी। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रशासन ने हमारी सेनाओं की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए हैं और इस क्षेत्र में हमारे भागीदारों के साथ निकट संपर्क में बने हुए हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।’ वही ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ़ हुसैन सलामी की इसराइली हमले में मौत बाद कुद्स फोर्स के पूर्व प्रमुख जनरल वाहिदी को नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जनरल वाहिदी ने हमले के जवाब देने का आदेश जारी कर दिया है। ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।
इस बीच इसराइल के ईरान पर हमले के बाद तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल और अमेरिका को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी होगी। इसराइल डिफेंस फोर्सेस ने कहा है कि ईरान ने यूएवी इसराइली क्षेत्र की ओर करीब 100 ड्रोन दागे हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने इसराइल के हमले पर कहा है कि उसे सज़ा भुगतनी होगी। इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता ब्रिग एफ़ी डेफ़रिन का कहना है कि ईरान ने तकरीबन ‘100 यूएवी इसराइली क्षेत्र’ की ओर दागे हैं।


हुसैन सलामी: इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के कमांडर-इन-चीफ़
घोलामली राशिद: ख़तम-अल अनहिया सेंट्रल हेडक्वॉर्टर्स के कमांडर
फेरेदून अब्बासी: परमाणु वैज्ञानिक और ईरान के एटमिक एनर्जी ऑर्गनाइज़ेशन के पूर्व प्रमुख
मोहम्मद मेहदी तेहरांची: ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम में शामिल परमाणु वैज्ञानिक
मोहम्मद बघेरी: ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़
ईरान से आ रही ख़बरों के मुताबिक, देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली शमख़ानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।











