कानपुर के एक आश्रम में युवती को नशीला लड्डू खिला कर मुख्य पुजारी सहित अन्य द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जुटी जाँच में

मो0 कुमेल
कानपुर: कानपुर स्थित एक आश्रम में राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी ने नशीला लड्डू खिला कर मुख्य पुजारी सहित अन्य के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। मामला 28 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत करीब चार महीने बाद दर्ज की गई है। आश्रम पुलिस थाने के ठीक बगल में होना बताया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट का प्रकाशन करते हुवे इंडिया टुडे ने लिखा है कि पीड़िता कानपुर के गोविंद नगर की रहने वाली है। जिसने पुलिस को बताया कि सेकेंड हैंड कपड़े की दुकान खोलने के लिए उसे जगह की तलाश थी। इसलिए वह गोविंद महतो नाम के एक स्थानीय शख्स के पास पहुंची थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी गोविंद महतो कथित तौर पर उसे प्रभावशाली लोगों से मिलवाने के बहाने आश्रम ले गया था, जो उसे दुकान के लिए जगह दिलाने में मदद कर सकते थे।
इंडिया टुडे के अनुसार युवती ने दावा किया कि आश्रम के अंदर उसे नशीला लड्डू खिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। उसने आरोप लगाया कि उसके बाद आश्रम के महंत (मुख्य पुजारी), गोविंद महतो और कई अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता ने मंदिर के पुजारियों समेत चार लोगों के नाम बताए हैं।
जब पीड़िता से पूछा गया कि उसने रिपोर्ट दर्ज कराने में चार महीने का इंतजार क्यों किया, तो उसने बताया कि उसे डर था कि कहीं आरोपी उससे बदला न लें। क्योंकि, आरोपियों ने कथित तौर पर उसे धमकी दी थी कि उनके राजनीतिक लोगों से प्रभावशाली संबंध हैं। पीड़िता ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति एक कमरे के अंदर युवती का यौन उत्पीड़न करता नजर आ रहा है। घटना के सम्बन्ध में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने कहा, ‘महिला ने अपनी शिकायत लेकर डीसीपी से संपर्क किया, जिसे जांच के लिए मुझे सौंप दिया गया। एक वीडियो भी पेश किया गया है और हमने उसमें दिखाए गए आश्रम के कमरे का दौरा किया है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार आगे कार्रवाई करेंगे।’ खबरों के अनुसार आरोपों के जवाब में आश्रम के पुजारियों ने दावा किया कि इस घटना के वक्त वे प्रयागराज में कुंभ में थे। सबूत के तौर पर उन्होंने तस्वीरें और वीडियो भी पेश किए हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।