गोंडा: ढाबे पर टैंकर खड़ा करके ड्राईवर खा रहा था खाना, तभी लगी टैंकर में आग, ग्रामीणों के मेहनत और हिम्मत से टला बड़ा हादसा

ईदुल अमीन
डेस्क: गोंडा जिले में एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव में एचपी गैस से भरे टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है। उस समय टैंकर चालक ढाबे पर खाना खा रहा था।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सरयूघाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सीओ तरबगंज डॉ0 उमेश्वर प्रभात सिंह भी मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे बाद अग्निशमन दल भी वहां आ गया। चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोग पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।










