कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर लगाया सबूत मिटाने का आरोप

मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि, ‘चुनाव आयोग जवाब देने की बजाय सबूत मिटा रहा है।’ नेता प्रतिपक्ष का बयान ऐसे समय आया है जब चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुवे कहा है कि अगर 45 दिनों के भीतर कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती है, तो वे चुनावों की सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज को 45 दिनों के बाद नष्ट कर दें। जिस पर राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग द्वारा सबूत मिटाने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘मतदाता सूची? मशीन-रीडेबल फॉर्मेट में नहीं देंगे। सीसीटीवी फुटेज? क़ानून बदलकर छुपा लिया गया। चुनाव की तस्वीरें और वीडियो? अब एक साल नहीं, 45 दिन में मिटा दिए जाएंगे। जिसे जवाब देना था – वही अब सबूत मिटा रहा है।’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘यह साफ़ है कि मैच फिक्स है। और फिक्स चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर है।’