ईरान ने फ़्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन को दिया इसराइल के सम्बन्ध में सख्त चेतावनी

आफ़ताब फारुकी
डेस्क: ईरान ने इसराइल की मदद को लेकर अमेरिका, फ़्रांस और ब्रिटेन को चेतावनी दी है। ईरान की सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्टों में कहा गया है कि यदि तीनों देश इसराइल को समर्थन देते हैं तो ईरान इन देशों से संबंधित सैन्य ठिकानों और जहाज़ों को निशाना बनाएगा।

सरकारी सूत्रों ने आज सुबह इस बात की पुष्टि नहीं की है कि क्या अभी भी ऐसा ही है। जब ईरान ने अतीत में ड्रोन के ज़रिए इसराइल को निशाना बनाया है, तो ब्रिटेन ने उन्हें मार गिराने के लिए साइप्रस से आरएएफ़ टाइफ़ून जेट भेजे हैं। इसराइल ने शुक्रवार को ईरान में अलग-अलग जगहों पर हमले किए।
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसराइल और भी ज़्यादा कड़ा हमला कर सकता है।











