इसराइल का दावा ईरान ने दागे मिसाइल, इसराइली अख़बार ‘हारेट्ज़ का दावा, तेल अवीव में 21 लोग घायल’, रॉयटर्स का दावा ‘यरुशलम में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गई’

ईदुल अमीन
डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि ईरान ने कुछ देर पहले इसराइल पर मिसाइल से हमला किया है। इसका डिफेंस सिस्टम ईरान से आ रहे इस ख़तरे को रोकने की कोशिश कर रहा है। इज़रायली समाचार पत्र हारेट्ज़ ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया है कि मध्य इज़रायल में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को मामूली चोटें आई हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ अब से थोड़ी देर पहले यरुशलम के आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी थी और धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी थी। इससे पहले इसराइल ने ईरान पर हमले कर ईरानी रिवोल्यूशन गार्ड के कमांडर हुसैन सलामी समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया था।












