ईरान की मिसाइलो ने मचाया इसराइल में तबाही, देखे वायरल हो रहे वीडियो, इसराइल के जवाबी हवाई हमले में ईरान के दो सैनिको की मौत, बोला ईरान ‘अर्थहीन वार्ता नहीं चाहिए’

आदिल अहमद
डेस्क: ईरान ने मिसाइल हमले ने कई इज़रायली शहरों को निशाना बनाया, जो लंबे समय से चल रहे संघर्ष में तेहरान द्वारा अब तक का सबसे आक्रामक कदम है। इसने व्यापक मध्य पूर्व युद्ध की आशंकाओं को जन्म दिया और वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी। ईरान ने शुक्रवार को इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे शत्रुता बढ़ गई।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने कहा, ‘दूसरे पक्ष ने कुछ ऐसा किया है जिससे वार्ता निरर्थक हो गई है,’ जिसका अर्थ है कि नियोजित वार्ता अब आगे नहीं बढ़ सकती। वही दूसरी तरफ इजराइल ने पुष्टि की है कि ईरान से मिसाइलों की बरसात हुई है। मीडिया फुटेज में तेल अवीव में एक बड़ा विस्फोट दिखाया गया, जबकि यरुशलम पर भी विस्फोटों की सूचना मिली।
फिलहाल नुकसान की सीमा अनिश्चित बनी हुई है। जबकि इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली कई प्रक्षेपास्त्रों को रोकने में कामयाब रही। अमेरिकी सैन्य बलों ने आने वाले मिसाइल के कुछ हिस्सों को रोकने और मार गिराने में सहायता की है। यह भी खबर है कि इसराइल के रक्षा मुख्यालय को भी भारी नुक़सान पहुंचा है, मगर उस इलाके को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है।
स्थानीय टीआरटी के एक संवाददाता ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि पिछली रात तेल अवीव में तीन बड़े ठिकानों पर भारी तबाही हुई। लेकिन हमें सिर्फ एक ही जगह की रिपोर्टिंग की अनुमति दी गई जो इलाका तेल अवीव का सबसे पुराना और पहला मुहल्ला है, जहाँ से इसराइल का बसना शुरू हुआ था।
वही दूसरी तरफ इसराइल ने भी कई बड़े हवाई हमले ईरान पर किया है। तेहरान और आसपास के कई शहरों पर इसराइल ने हवाई हमले किये है। ईरान ने इन हमलो में 2 सैनिको के मौत की पुष्टि किया है। इसराइल का दावा है कि ईरान के आसमान में हमारी 90 से अधिक हवाई हमलो ने ईरान के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया है। इसराइल के इन दावो पर अभी ईरान का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
डिस्क्लेमर: समाचार विदेशी सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर सम्पादित है। किसी वीडियो के सत्यता की PNN24 न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है।











