मेरठ: खंडहर में मिला अर्धनग्न स्थिति में महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, महिला के साथ रह रहे 7 साल के बच्चे को तलाश रही पुलिस

तारिक खान

डेस्क: मेरठ के कैंट इलाके में गांधी बाग चौराहे के पास खंडहर पड़े भवन में सोमवार को महिला का खून से लथपथ अर्धनग्न शव मिला। महिला की सिर कूचकर हत्या की गई है। सिर के अलावा चेहरे और शरीर अन्य हिस्सों पर चोट व गहरे घाव मिले हैं। आशंका है कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया है, स्थानीय लोगो के अनुसार महिला के साथ एक 7 साल का बच्चा भी रहता था और महिला राहगीरों से भीख मांग कर अपने खर्च चलाती थी। बच्चे की तलाश में पुलिस ने सर्च आपरेशन चला रखा है।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव के पास कमरे में एक भूरे रंग का फटा पुराना लैपटाप बैग बरामद हुआ। जिसमें कुछ कपड़े रखे हुए थे। बैग की अंदर एक खाकी रंग की कमीज भी रखी हुई थी। पुलिस को मौके से एक फोन का डिब्बा और एक गद्दा मिला। पुलिस ने मौके से मिले सभी सामान को जांच के लिए एकत्र कर लिया है। पुलिस के अनुसार खंडहर पड़े भवन में महिला की हत्या सड़क की तरफ बने कमरे में हुई। पीछे की तरफ एक कमरे में मिट्टी का चूल्हा बना हुआ था। चूल्हे पर कुछ राख पड़ी हुई थी। मगर कमरे के अदंर से कोई बर्तन नहीं बरामद हुआ। साथ ही कमरे के अंदर से ज्यादा सामान बरामद नहीं हुआ। पुलिस को आशंका है कि आरोपी महिला के कमरे में रखे जरूरत के सामान को अपने साथ ले गए हैं।

गांधी बाग चौराहे की मुख्य सड़क पर 24 घंटे वाहन चलते हैं। चौरहे से एक रास्ता कंकरखेड़ा, दूसरा रुड़की रोड़, तीसरा बीएसएनएल ऑफिस व चौथा रास्ता सब एरिया कैंटीन के सामने से निकलता है। वहीं, चौराहे पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। बावजूद इसके महिला की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वालों ने पुलिस की गश्त के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। हालांकि घटनास्थल के पास प्रकाश की व्यवसथा नहीं है। जिस कारण रात में सड़क पर अंधेरा रहता है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। महिला के साथ लोगों ने कुछ दिन पहले सात साल के बेटे को भी देखा था। वारदात के बाद बच्चा भी लापता है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और सदर बाजार थाना पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने पहले शव देखा। वह खंडहर पड़े भवन के पास गए तो बदबू आ रही है। अंदर जाकर देखा तो करीब 40 साल की महिला का शव पड़ा था। सूचना पर सदर बाजार व लालकुर्ती थाने की पुलिस और सेना की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

खंडहर भवन पुराना सिनेमाहाल का बताया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा। महिला के कपड़े क्षतविक्षत होने से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। महिला की सिर और चेहरे पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है। मौके पर लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव लगभग दो दिन पुराना बताया गया है। इस वारदात का खुलासा करने के लिए तीन टीम काम कर रही हैं। लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला एक साल से अपने लगभग सात वर्षीय बेटे के साथ खड़हर पड़े भवन में रह रही थी। वह रहागीरों से भीख मांगकर गुजारा कर रही थी।

पुलिस ने महिला के बेटे की तलाश में आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। मगर उसका पता नहीं चल सका। कैंट क्षेत्र में वारदात की सूचना पर आर्मी के अधिकारी भी मौके पर आ गए। पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी सदर बाजार थाने पर रपट इत्तलाई दर्ज की गई है। महिला के कपड़े अस्त व्यस्त मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण और दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि होगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीम काम कर रही हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *