कोलकाता की कपडा फैक्ट्री में नाबालिग बच्चे को शारीरिक प्रताड़ना मामले में आरोपी फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

रेहान सिद्दीकी
डेस्क: कोलकाता की कपड़ों की एक फै़क्ट्री में 14 साल के एक बच्चे को शारीरिक प्रताड़ना दिए जाने का मामला सामने आने के बाद इस फ़ैक्ट्री के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। वहीं जिस बच्चे को पीटा गया था, वो लापता बताया जा रहा है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में फ़रार चल रहे फ़ैक्ट्री के मालिक को मुंबई से गिरफ़्तार कर लिया है। बच्चे की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

उन्होंने बताया कि ‘जैसे ही वो मुंबई पहुंचे, वहां की पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। इस संबंध में दो अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था। उनकी पहचान तौहीद आलम और मुस्तफ़ा कमाल के रूप में हुई है। इन्हें वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है।’ बताते चले कि शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बच्चा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के छोगोरिया क़स्बे का रहने वाला है। प्रदेश के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग कोलकाता और इसके आसपास मौजूद फ़ैक्ट्रियों में काम करने आते हैं, जिनमें बच्चों की तादाद भी काफ़ी होती है।
बच्चे के पिता दिल मोहम्मद ने उत्तर दिनाजपुर के स्थानीय पत्रकार राधा माधब साहा से बताया कि उनके बेटे को एक महीने पहले शहंशाह अली ख़ुद आकर काम देने के नाम पर ले गए थे। अभियुक्त की फै़क्ट्री में जींस के डाई का काम होता है। बच्चे के ऊपर मोबाइल फ़ोन चोरी करने का आरोप लगाया गया था। घटना के विरोध में इस्लामपुर के लोगों ने राज्य के एनएच-33 को जाम कर दिया था। इसी प्रदर्शन के दौरान बच्चे के परिवारजनों ने मीडियाकर्मियों से बात की और बताया कि अपने लापता बच्चे को वो भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
कोलकाता के रबिन्द्रनगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि उन्होंने बच्चे को खोज निकालने के लिए एक और दल का गठन भी किया है। चूँकि बच्चे के पास अपना कोई मोबाइल फ़ोन नहीं था, इसलिए उसे खोजने में परेशानी हो रही है। गिरफ़्तार शहंशाह अली को कोलकाता लाया जा रहा है, जहां उनसे रबिन्द्रनगर थाना की पुलिस पूछताछ करेगी। घटना के संबंध में कुल दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं। एक कोलकाता के रबिन्द्रनगर थाना में और दूसरी इस्लामपुर के पातागोडा थाना में। रबिन्द्रनगर थाना, डायमंड हार्बर ज़िले के अंतर्गत आता है।










