आरसीबी की जीत के जश्न में हुई भगदड़ मामले में आरसीबी के 4 अधिकारी गिरफ्तार

शफी उस्मानी
डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के कम से कम चार अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है। चारों आधिकारियों को एयरपोर्ट पर उस वक्त गिरफ़्तार किया गया, जब वे शहर छोड़ने कोशिश कर रहे थे। गिरफ़्तार किए गए अधिकारियों में आरसीबी मैनेजमेंट टीम के निखिल सोसले और डीएनए इवेंट मैनेजमेंट के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार और आरसीबी के सुमंत शामिल हैं।

यह फै़सला बेंगलुरु में आरसीबी टीम के 18 साल बाद आईपीएल जीतने के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद लिया गया। जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर विधानसभा से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) स्टेडियम तक होने वाली टीम की विक्ट्री परेड और स्टेडियम में एंट्री के लिए फ़्री पास मिलने की घोषणा की थी।











