राज्यपाल ने दुधवा में रेड क्रॉस पदाधिकारियों संग बैठक, जनहित अभियानों को और प्रभावी बनाने का आह्वान

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने दुधवा प्रवास के दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व के सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस संवाद में उन्होंने पदाधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और समाजहित में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, समिति के पदाधिकारी आरती श्रीवास्तव, डॉ रविंद्र शर्मा मौजूद रहे ।

रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था नियमित रूप से जरूरतमंदों की सहायता, दवाओं की उपलब्धता, रक्तदान शिविर, तथा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि इन सेवाओं को दूरदराज के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों तक भी पहुंचाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।










