नोएडा में सरेराह गुंडई वीडियो हुआ वायरल, युवक को पहले बेरहमी से पीटा फिर थार से कुचलने की किया कोशिश

निलोफर बानो
डेस्क: नोएडा शहर के सेक्टर-53 में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार थार ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना कैद है। वायरल वीडियो में साफ़ साफ़ दबंगई दिखाई दे रही है। थार से कुचलने के प्रयास को भी साफ़ साफ़ देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के धर पकड़ हेतु प्रयासरत है।

घायल युवक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। सौरभ ने बताया कि वह अपने भाई सुमित के साथ कंचनजंगा बाजार होते हुए लॉजिक्स मॉल जा रहा था। रास्ते में बिजली घर के पास चार युवकों आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुनाल चौहान ने उन्हें रोका और मारपीट की। सौरभ के अनुसार, आरोपियों ने जानबूझ कर थार से उसे टक्कर मारी।
https://twitter.com/umashankarsingh/status/1929855767299149981
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।










