प्रेमिका के बुलाने पर उससे मिलने पहुचे प्रेमी की किया प्रेमिका के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या, प्रेमिका का भाई और पिता गिरफ्तार

एच0 भाटिया
डेस्क: बस्ती जिले में मुहब्बत के चक्कर में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। परिजनों के मुताबिक गर्ल फ्रेंड ने मिलने के वास्ते उसे बुलाया, लेकिन पहले से घात लगाकर बैठे पिता और भाई ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया और पीट-पीटकर मरणासन्न करने के बाद भाग चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लड़की के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाले कृष्णा राजभर का गांव की ही एक युवती से काफी दिनों से अफेयर चल रहा था। बुधवार की रात युवती ने फोन कर उसे गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया। कृष्णा फोन पर बात करते हुए घर से निकल गया। जैसे वह बाग में पहुंचा तो वहां पर युवती के परिजन पहले से मौजूद थे। लड़की के भाई और पिता ने उस पर हमला कर दिया।
कृष्णा की चीख सुनकर बड़ा भाई फूलचंद्र भागकर मौके पर पहुंचा। उसे देखते ही आरोपी युवक को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर भाग गए। बड़े भाई ने घर वालों को और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल कृष्णा को जिला अस्पताल ले गई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कृष्णा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। युवक और युवती दोनों ही राजभर समाज के थे लेकिन फिर भी रिश्ता लड़की के घर वालों को मंजूर नहीं था।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई। मृतक कृष्णा के भाई ने युवती के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कारवाई जारी है।