ये तो हद खत्म है…! भारत-नेपाल सीमा गौरीफंटा में अश्लील तस्करी का खुलासा, दो करोड़ के सेक्स टॉय के साथ दो गिरफ्तार, सरगना व उसका साथी फरार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद कितनी बड़ी मात्रा में तस्करी की जाती है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। अभी तक आपने अलग अलग तस्करी के सम्बन्ध में सुना होगा, मगर पहली बार अश्लील तस्करी का खुलासा हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाते वक्त करोड़ों रुपए के कृत्रिम अंग (सेक्स टॉय) के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गौरीफंटा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सूडा घाट से ग्राम सूडा को जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोका, जिसमें 72 पीले प्लास्टिक बोरे बरामद हुए और प्रत्येक बोरे में पैक की गई कागज की पेटियों में कृत्रिम अंग छुपाकर रखे गये थे। इसके साथ ही पुलिस ने ग्राम सूडा से 62 पीले बोरे और बरामद होने का दावा किया है। वहीं पुलिस ने मौके से दो तस्करों नईम खान (45) निवासी सलामत नगर भट्टा थाना भीरा और अनिल अहमद (34) निवास अब्दुल कलाम नगर टॉकीज के पास थाना भीरा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मुख्य सरगना विजय सिंह राना और उसका सहयोगी सानू सिद्दीकी फरार बताए जा रहे हैं। बरामदगी में कुल 134 बोरे पाए गए, जिनमें 20100 कृत्रिम अंग मिले हैं। तस्करी का यह माल नेपाल भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है। बरामद माल को जब्त कर नियमानुसार कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस लगातार इंडो नेपाल बॉर्डर पर सतर्क है और घटना में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।










