उर्फी आज़मी ने संभाला कार्यभार, ग्राम न्यायालय हुआ शुरू, कोर्ट के लिए स्थानीय लोगों को अब 60 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा

उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मंगलवार की प्रातः ग्राम न्यायालय का विधिवत शुभारंभ हुआ, जहां न्यायिक अधिकारी उर्फी आज़मी ने पहले न्यायिक अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाला। इस नई व्यवस्था से अब लोगों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय या अन्य दूरस्थ स्थानों तक भटकना नहीं पड़ेगा।

स्थानीय निवासी पूर्व राजू यादव एवं रामाश्रय उर्फ फाइटर यादव व प्रधान रामाधार राजभर ने बताया, ‘अब हमें छोटे-मोटे विवादों के लिए बलिया या रसड़ा नहीं जाना पड़ेगा। ये बहुत ही सराहनीय पहल है। इस न्यायालय के संचालन से निश्चित ही ग्रामीण स्तर पर न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति आएगी।’











