मुम्बई: कथित ख़राब खाने का आरोप लगा शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक ने कैंटीन मैनेजर की किया पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, कैंटीन से खाने के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के पहले ही ठेकेदार का लाइसेंस हुआ निरस्त

आदिल अहमद
डेस्क: मुंबई के चर्चगेट इलाके में आकाशवाणी एमएलए कैंटीन में खराब खाने को लेकर विवाद हुआ था। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने कैंटीन मैनेजर की पिटाई की थी। अब महाराष्ट्र सरकार ने इस कैंटीन को चलाने वाले कॉन्ट्रैक्टर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आकाशवाणी कैंटीन से खाने के नमूने लिए हैं। 14 दिन के बाद इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आएगी। हालांकि लाइसेंस उससे पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है।

VIP कल्चर पद में होता है, उस पोजीशन में होता है शायद । लोग सिर्फ बदलते रहते है । विधायक को लगता है कि कैंटीन वाले गरीब को मारना उसका अधिकार है क्योंकि कैंटीन में खाना खराब मिला । शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ पिटाई करते हुए । pic.twitter.com/duMd6Z0tbd
— Sahil Joshi (@sahiljoshii) July 9, 2025
जब पत्रकारों ने गायकवाड़ से उनके बर्ताव पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। वो मुझे जहर परोस रहा था तो मैं क्या उसकी आरती उतारता। बालासाहेब ने हमें ये नहीं सिखाया है। ये ‘शिवसेना स्टाइल’ है। जब जनता की सेहत का सवाल हो, तो ऐसा कदम उठाना जरूरी हो जाता है।’ घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक के बर्ताव की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर हमला अस्वीकार्य है और इससे विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचती है। वहीं, सरकार ने खराब दाल के आरोप को गंभीरता से लेते हुए कैंटीन के कॉन्ट्रैक्टर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।











