मुजफ्फरनगर: ढाबे के खाने की थाली में प्याज़ का टुकड़ा आने से नाराज़ कांवड़ियों ने जमकर काटा ढाबे पर बवाल, तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान
डेस्क: खाने में प्याज़ का टुकड़ा मिलने पर उत्तेजित हुवे कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। इस दरमियाना ढाबे पर तोड़फोड़ किया गया साथ ही साथ ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ भी मारपीट किये जाने का समाचार मिला है। मौके पर पुलिस ने पहुच कर कांवड़ियों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। वही दोनों में से किसी पक्ष ने अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दिया है।

पुलिस के मुताबिक, तकरीबन 20 कांवड़िये एक ढाबे पर रात का भोजन कर रहे थे। इसी दौरान जब उन्हें परोसे गए खाने में प्याज मिला तो वे भड़क उठे। नाराज कांवड़ियों ने ढाबे की कुछ कुर्सियों और टेबलों को तोड़ डाला। मामला तेजी से तनावपूर्ण होता गया, लेकिन समय रहते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यानारायण प्रजापत ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया और स्थिति को बिगड़ने से रोका। हालांकि, इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हंगामे के बाद कांवड़ियों ने अपनी यात्रा पुनः शुरू कर दी और किसी प्रकार की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस घटना ने प्रशासन को सतर्क जरूर किया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।










