भाजपा पार्षद ने लगाया देश की पहली किन्नर एमएलए पर चोरी का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

शफी उस्मानी
डेस्क: मध्य प्रदेश के शहडोल-अनूपपुर सीमा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बधाई लेने पहुंची देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी पर सोने की बाली छीनने का आरोप लगा है। भाजपा पार्षद के परिवार ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच में टीम जुट गई है।

आरोप है कि शबनम मौसी ने पार्षद की मां के सोने की बाली जबरन निकाल ली और वहां से जाने लगीं। जैसे ही पार्षद का बेटा राहुल सोनी घर पहुंचा और अपनी मां की बाली मांगने लगा, वहां मौजूद शबनम मौसी से उसकी जमकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में छीना-झपटी तक हो गई। भाजपा महिला पार्षद रंजना सोनी और उनके पुत्र राहुल सोनी ने मामले की शिकायत अनूपपुर जिले के चचाई थाना में दर्ज कराई है।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व विधायक शबनम मौसी और पीड़ित युवक राहुल के बीच कहासुनी साफ देखी जा सकती है। हालांकि, अब तक शबनम मौसी की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह पूरे मामले को पारिवारिक असहमति और गलतफहमी बता रही हैं। हालांकि, वायरल वीडियो में जिस तरह का विवाद दिख रहा है, उसने मौसी की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।











