बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन के मामले पर बोले ओवैसी ‘इलेक्शन कमीशन को यह अधिकार किसने दिया कि वह किसी की नागरिकता तय करे?’

मो0 कुमेल
डेस्क: बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन के मामले पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘संवैधानिक संस्था खुद कोई बात नहीं कह रही है। जो जानकारी सामने आ रही है सोर्सेज के हवाले से आ रही है। ये सोर्स कौन हैं?’

उन्होंने कहा कि ‘सोर्स जो हैं वो नेपाल के साथ भारत के संबंध खराब कर रहे हैं। पहले ही नेपाल के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है। इस तरह की बातें करके रिश्तों को और खराब किया जा रहा है। हम पूछना चाहते हैं चुनाव आयोग से कि जब 2003 में एसआईआर हुआ था तो कितने विदेशी नागरिक निकले थे।’










