दर्दनाक हादसा…! हैदराबाद-बेंगलुरु बस में आग लगने से 19 यात्रियों की मौत, कई जिंदा जले

आफताब फारुकी
कुर्नूल (आंध्र प्रदेश): हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी लक्जरी बस में शुक्रवार तड़के आग लगने से एक भीषण और हृदय विदारक दुर्घटना हो गई। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुए इस हादसे में अब तक 19 यात्रियों की जलकर मौत होने की पुष्टि हुई है। बस में सवार ज्यादातर यात्री रात को सो रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें संभलने और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
कैसे हुआ यह भयानक हादसा?
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) तड़के चिन्नाटेकुर गांव के पास हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर हुई।
- टक्कर और आग: पुलिस के मुताबिक, यह वोल्वो बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के निचले हिस्से में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। इसी घर्षण (friction) से चिंगारी निकली, जिसने बस के फ्यूल टैंक (या टैंक के आसपास) में आग लगा दी।
- तेजी से फैली आग: लक्जरी एसी बस होने के कारण आग कुछ ही मिनटों में पूरी बस में फैल गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश स्लीपर कोच के केबिन में सो रहे थे।
- दरवाजे जाम और भगदड़: बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का मुख्य दरवाजा जाम हो गया, जिससे यात्रियों में भारी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ड्राइवर और कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए खिड़कियों के शीशे तोड़े, जिससे लगभग 20-21 लोग अपनी जान बचा पाए।
पहचान बनी चुनौती, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है। प्रशासन अब मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों के DNA सैंपल लेने की प्रक्रिया में जुट गया है। इस भयानक त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर लंबी दूरी की निजी बसों में यात्री सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
PNN24 News की टीम इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है। हमारी नज़र इस हादसे से जुड़ी हर अपडेट पर बनी हुई है।










